DC vs SRH, Qualifier 2: दिल्ली के खिलाफ मिली हार से निराश हैं कप्तान डेविड वॉर्नर, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक
SRH की इस हार से उनके कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने खराब फील्डिंग को हार को दोषी ठहराया.
DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया. इस हार के साथ ही हैदराबाद का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया. SRH की इस हार से उनके कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने खराब फील्डिंग को हार को दोषी ठहराया.
दिल्ली के खिलाफ 17 रन से मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, "अगर कैच छोड़ते हो और मौके गवाते हो तो आप मैच नहीं जीत सकते. मुझे लगता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बाद हमने शानदार वापसी की. लेकिन खराब फील्डिंग हमारी हार का कारण बनी."
गौरतलब है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों शिखर धवन और मार्कस स्टोइनिस के कैच छूटे. धवन ने 50 गेंदो में 78 और स्टोइनिस ने 27 गेंदो में 38 रन बनाकर टीम को एक मज़बूत शुरुआत दी, जिसके कारण टीम 20 ओवर में 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर सकी.
हालांकि, हार से निराश वॉर्नर ने आईपीएल 2020 में अपने अभियान पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि तीसरे स्थान पर रहना उनकी टीम के लिये गर्व की बात है, क्योंकि किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था कि उनकी टीम तीसरे नंबर पर रहेगी.
वॉर्नर ने कहा, "पहली बात तो यह है कि हमें शुरू में किसी ने दावेदार नहीं बताया था. हर कोई मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात कर रहा था. मुझे अपने अभियान पर सच में गर्व है. हमारे लिए खिलाड़ियों की इंजरी भी मसला रहीं, लेकिन आपको इसके साथ आगे बढ़ना होता है. आज हम जहां हैं, उस पर मुझे गर्व है."
गौरतलब है कि दिल्ली ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी.
दिल्ली की इस जीत में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा का विशेष योगदान रहा. स्टोइनिस ने पहले बल्ले से 27 गेंदो में 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में तीन ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं रबाडा ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए.