DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. दिल्ली ने इस नॉकआउट मुकाबले के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सेम टीम के साथ उतरी है.


दिल्ली के लिए आज पृथ्वी शॉ और डेनियल सैम्स नहीं खेल रहे हैं. उनकी शिमरन हेटमायर और लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को टीम में शामिल किया गया है. वहीं हैदराबाद के लिए आज भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीवत्स गोस्वामी पारी की शुरुआत करेंगे.


टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि SRH के खिलाफ हमारी दो आउटिंग थी और मुझे लगता है कि यह उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए एक बेहतर आउटफील्ड है. एक अच्छा टोटल बनाना हमारी जिम्मेदारी होगी. आपको सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा, और होमवर्क सही करना होगा और मुझे लगता है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. राशिद एक अद्भुत गेंदबाज है जो खेल को बदल सकता है. हमें उसके बारे में जागरूक होना होगा और स्मार्ट तरीके से खेलना होगा. प्रवीण दुबे और हेटमेयर की टीम में वापसी हुई है.


वहीं टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते. आप पिच पर कुछ संकेत देख सकते हैं और उम्मीद है कि हम पावर प्ले में कुछ शुरुआती विकेट ले सकते हैं. हम करीबी खेल जीतने वाले हैं, और यह प्रदर्शन करने के लिए बैकसाइड में एक किक थी और हमने तब से अच्छा प्रदर्शन किया है. हर कोई टीम में अपनी भूमिका जानता है. यह एक नया विकेट, नया खेल, अलग तरह का दबाव है. हमारे पास कोई बदलाव नहीं है, रिद्धिमान साहा फिट नहीं हैं, इसलिए हम आखिरी गेम के रूप में सेम टीम खेल रहे हैं.


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगीसो रबाडा और एनरिक नार्टजे.


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन.