DC vs SRH, Qualifier 2: दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 190 रनों का लक्ष्य, धवन ने जड़ी फिफ्टी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने 50 गेंदो में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए.
![DC vs SRH, Qualifier 2: दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 190 रनों का लक्ष्य, धवन ने जड़ी फिफ्टी DC vs SRH, Qualifier 2: Delhi gave Hyderabad a target of 190 runs, Dhawan studded Fifty DC vs SRH, Qualifier 2: दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 190 रनों का लक्ष्य, धवन ने जड़ी फिफ्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/09023632/WhatsApp-Image-2020-11-08-at-20.36.28.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 190 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 50 गेंदो में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. वहीं शिमरन हेटमायर ने 22 गेंदो में नाबाद 42 रनों की तूफानी पारी खेली.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 86 रन जोड़े. स्टोइनिस 27 गेंदो में 38 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.
इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 गेंदो में 21 रनों की पारी खेली. उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की. अय्यर के आउट होने के बाद शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी के लिए और आते ही हैदराबाद के गेंदबाजों पर टूट पड़े.
हेटमायर और धवन के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई. धवन 50 गेंदो में 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. वहीं हेटमायर 22 गेंदो में 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. अपनी इस पारी में हेटमायर ने चार चौके और एक छक्का जड़ा. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 190.91 का रहा.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज जेसन होल्डर काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 50 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं राशिद खान ने काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट चटकाया. इसके अलावा संदीप शर्मा को भी एक सफलता मिली.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)