DC vs SRH, Qualifier 2: अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2020 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 78 रनों की शानदार पारी खेली. आईपीएल में यह धवन का 41वां अर्धशतक है. इसके साथ ही उन्होंने एक और खास मुकाम अपने नाम कर लिया है.
दरअसल, दिल्ली की पारी के 10वें ओवर के दौरान धवन ने शाहबाज नदीम की गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल करियर का अपना 41वां अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही इस सीज़न में उनके नाम 603 रन हो गए. आईपीएल के एक सीज़न में धवन ने पहली बार 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले आईपीएल 2012 में उन्होंने सबसे ज्यादा 569 रन बनाए थे.
इसके साथ ही धवन संयुक्त रूप से दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक सीज़न में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इस सीज़न में यह उनका छठा अर्धशतक है. इस मामले में उन्होंने ऋषभ पंत की बराबरी की है. आईपीएल 2018 में पंत ने भी छह फिफ्टी जड़ी थीं.
गौरतलब है कि इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला खेलेगी. दिल्ली की टीम ने अभी तक इस लीग का फाइनल नहीं खेला है. ऐसे में अगर आज वह जीतती है, तो पहली बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करेगी.