इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 22वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के बेहद खास है. सीजन में पांच मैच खेलने के बाद पहली बार टीम अपने घर में खेल रही है. दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की चुनौती है जिसने पहले मुकाबले में दिल्ला को छह विकेट से हराया था. दिल्ली इसके बाद चार मैच खेली और सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई. अब तक खेले पांच मुकाबले में टीम एक जीत के साथ अंतिम स्थान पर है.
फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में उस वक्त हर कोई परेशान हो गया जब दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतने के बाद प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाले गौतम ने पहले कहा कि टीम में दो बदलाव हुए हैं. जिसमें क्रिस मौरिस और जेसन रॉय बाहर थे. लेकिन कुछ देर बाद ये जानकारी सामने आई कि टीम में दो नहीं कुल पांच बदलाव किए गए थे.
खुद आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने पहले दिल्ली की ओर से दो ही बदलाव दिखाए थे लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले दिल्ली की टीम बदली हुई दिखी. जहां पहले बदलाव के मुताबिक क्रिस मोरिस चोटिल होने के कारण बाहर थे वहीं जेसन रॉय को भी बाहर रखा गया था. उन दोनों की जगह लियाम प्लंकेट और डेन क्रिस्टिन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
लेकिन मैच शुरू होने से पहले खबर आई कि टीम में तीन और बदलाव हैं. अंडर 19 विश्व कप टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. इसके अलावा अमित मिश्रा की वापसी हुई है. वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान को हर्षल पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है.