ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और फेमस कमेंटेटर डीन जोन्स का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जोन्स के निधन के बाद से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. बता दें कि जोन्स कमेंट्री के लिए मुंबई आए थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.


जानकारी के मुताबिक, जोन्स को जब दिल का दौरा पड़ा तो उनके साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली भी थे. जोन्स को जब दिल का दौरा पड़ा तो ली ने ने सीपीआर (CPR) देकर उनकी जान बचाने की कोशिश भी की, लेकिन ली की यह कोशिश नाकाम साबित हुई.


खबरों के मुताबिक, ब्रेकफास्ट करने के बाद जोन्स को होटल की लॉबी में दिल का दौरा पड़ा, उस समय उनके साथ ब्रेट ली भी मौजूद थे. जोन्स के निधन के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में एक मातम सा छा गया है. यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर जोन्स को श्रद्धांजलि दी.


जोन्स इंडियन प्रीमियर लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और इसीलिए वह मुंबई आए थे. दुनिया भर में क्रिकेटर्स जोन्स की मौत से स्तब्ध हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी जोन्स के निधन पर दुख जाहिर किया.


कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'डीन जोन्स के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार और दोस्तों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं.' इसके अलावा भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके निधन पर शोक जताया.


जोन्स के निधन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि डीन जोन्स के निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है. एक शानदार व्यक्ति काफी जल्दी चला गया. ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे के दौरान उनके खिलाफ खेलने का मौका मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीन डोन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 46 से ज्यादा की औसत से 3631 रन और वनडे में 44 से ज्यादा की औसत से 6068 रन बनाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कुल 18 शतक हैं. जोन्स अपने खेल के साथ साथ कॉमेंट्री के लिए भी याद किए जाएंगे.