नई दिल्ली: कोरोना के कारण क्रिकेटर्स जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं तो वहीं फैंस भी अब अपने क्रिकेटर्स के बेहद पास आ गए हैं. फैंस और क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर अब एक साथ जुड़ पा रहे हैं. ऐसे में फैंस को ये मौका मिल जा रहा है कि वो सोशल मीडिया पर कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स के साथ भी हुआ.
डीन जोन्स ने दरअसल ट्विटर पर अपनी बेटी की फोटो लगाई. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी ऑगस्टा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी. डीन जोन्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ सवाल जवाब सेशन कर रहे हैं. डीन ने जब अपनी बेटी की तस्वीर लगाई तो उन्होंने लिखा, मेरी सुंदर बेटी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस पोस्ट के डालते ही उनके ट्विटर पर ढेर सारे कॉमेंट और लाइक्स आने लगे.
इस दौरान सभी फैंस उनकी बेटी की तारीफ करने लगे. लेकिन इस बीच एक फैन ऐसा भी था जिसने डीन जोन्स से ये पूछ लिया कि क्या आपकी बेटी सिंगल हैं? इसपर डीन ने जवाब दिया कि नहीं वो सिंगल नहीं हैं.
बता दें कि जोन्स को आखिरी बार पाकिस्तान सुपर लीग में देखा गया था जहां वो कराची किंग्स के हेड कोच थे. यहां टीम सेमीफाइनल तक तो पहुंची थी लेकिन कोरोना के कारण पूरे टूर्नामेंट को ही रद्द करना पड़ा,