पैरालम्पिक स्टार दीपा मलिक ने लिया संन्यास, पैरालम्पिक समिति का अध्यक्ष पद संभाल सकती हैं
दीपा मलिक भारत की स्टार पैरालम्पिक खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने 2016 के पैरालम्पिक गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

लॉकडाउन के दौरान खेल के मैदान से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है. पैरालम्पिक सिल्वर मेडल विजेता दीपा मलिक ने संन्यास का एलान कर दिया है. दीपा मलिक ने संन्यास इसलिए लिया है ताकि वह राष्ट्रीय खेल कोड को मानते हुए भारतीय पैरालम्पिक समिति का अध्यक्ष पद संभाल सकें.
राष्ट्रीय खेल नियम के मुताबिक कोई भी मौजूदा खिलाड़ी महासंघ में आधिकारिक पद नहीं ले सकता. दीपा ने कहा, "चुनाव के लिए मैंने पीसीआई को काफी पहले ही पत्र सौंप दिया था. मैं नई समिति को मान्यता देने के संबंध में उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार किया और अब केंद्रीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त करने के लिए मैं खेल से संन्यास की घोषणा करती हूं. अब पैरा-खेलों की सेवा करने और बाकी खिलाड़ियों की मदद करने का वक्त आ गया है."
दीपा पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने रियो पैरालम्पिक-2016 में गोलाफेंक में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में एफ-53/54 कैटेगरी में भालाफेंक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
दीपा मलिक को पिछले साल 29 अगस्त को उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड मिला था. वह यह अवार्ड पाने वाली भारत की दूसरी पैरा-एथलीट थीं. उनसे पहले भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाजरिया ने 2017 में यह पुरस्कार अपने नाम किया था.
इससे पहले दीपा को 2012 में अर्जुन अवार्ड और 2017 में पद्मश्री अवार्ड मिला था. 49 साल की दीपा के पास 58 राष्ट्रीय और 23 अंतर्राष्ट्रीय पदक हैं.
धोनी की वायरल तस्वीर पर उनकी मां की प्रतिक्रिया, कहा- ज्यादा नहीं है मेरे बेटे की उम्रट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

