नई दिल्ली:  भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अमीनुल इस्लाम की गिल्लियां बिखरते ही समूचे हिंदुस्तान को खुश होने के तीन बहाने मिल गए. पहली मैच जीतने की खुशी. दूसरी सीरीज जीतने की खुशी और तीसरी दीपक चाहर की हैट्रिक की खुशी. 27 साल के पेसर चाहर टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन चुके हैं.


उनकी इस उपलब्धी पर पूरी क्रिकेट जगत से उन्हें बधाइयां मिल रही है, लेकिन चाहर की बहन ने उन्हें खास तरीके से बधाई दी है. चाहर की बहन अपने भाई के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज लिखा है.





अपने भाई के इस कारनामे से भी गदगद मालती चाहर ने लिखा कि वह अपने भाई के प्रदर्शन से गौरवान्वित महसूस कर रहीं हैं. मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैट्रिक और टी-20 इंटरनेशनल में 3.2-0-7-6 का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा. तुम पर गर्व है. मेरे रौंगटे अबतक खड़े हैं. आपको बहुत सारा प्यार भाई और शक्ति मिले.'' बता दें कि मालती पेशे से मॉडल हैं.


यहां बता दें की दीपक चाहर को हैट्रिक लेना काफी फायदेमंद साबित हुआ है. वह आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में 88 स्थान आगे बढ़ते हुए 42वें स्थान पर आ गए हैं.