CWG 2022: कुश्ती में भारत ने जीता 12वां पदक, पाक पहलवान को हराकर दीपक नेहरा ने जीता ब्रॉन्ज
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में दीपक नेहरा ने पाकिस्तान के तैयब राजा को 10-2 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.
Deepak Nehra: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवानों का दबदबा जारी है. अब दीपक नेहरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दरअसल, कुश्ती में भारत के लिए यह 12वां मेडल है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 97 किलो वर्ग में पाकिस्तान के तैयब राजा को 10-2 से हरा दिया. दीपक नेहरा के इस शानदार प्रदर्शन ने एक और मेडल भारत की झोली में डाल दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अगर कुश्ती के मुकाबले देखें तो मजेदार बात है कि भारतीय पहलावनों ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती के हर एक भार वर्ग में मेडल अपने नाम किया है. भारतीय पहलवान ने दीपक नेहरा ने 97 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज जीता है.
कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारतीय पहलवानों ने जीते 3 गोल्ड
दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स का 9वां दिन भारत के पहलवानों के लिए शानदार रहा. कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन अब तक विनेश फोगाट, रवि कुमार दहिया और नवीन कुमार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, जबकि इसके अलावा 3 ब्रॉन्ज मेडल भारतीय पहलवानों ने अपने नाम किया. पूजा फोगाट के अलावा पूजा सिंहाग और अब दीपक नेहरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह आज के दिन भारतीय पहलवानों का खूब दबदबा देखने को मिला.
रवि कुमार दहिया ने भारत के लिए जीता गोल्ड
गौरतलब है कि पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे रवि कुमार दहिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया. रवि दहिया के गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बाकी कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि रवि दहिया एक चैंपियन की तरह खेले. गोल्ड मेडल जीतना देश के लिए बहुत गर्व की बात है...बधाई.
ये भी पढ़ें-