Indian Wrestler Deepak Punia U19 Asian Wrestling Championships 2022: भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने किर्गिस्तान में चल रही अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर तिरंगा लहरा दिया.  टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया ने किर्गिस्तान में अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में मक्सत सत्यबेल्डी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. हालांकि भारतीय दल टूर्नामेंट में विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विनर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे.


शुरुआती दो दौर में 23 वर्षीय पुनिया गोल्ड मेडल विनर उज्बेकिस्तान के अजीजबेक फैजुलाएव और किर्गिस्तान के नूरटिलेक करीपबाएव से हार गए थे. हालांकि, ओलंपिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए कजाकिस्तान के सत्यबेल्डी को पछाड़ दिया.


पिछले महीने, दीपक पुनिया को राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के लिए भारतीय कुश्ती टीम में टोक्यो 2020 पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया के साथ शामिल किया गया था. भारत ने इस आयोजन में अंडर-23 टूर्नामेंट में कुल 25 पदक जीते, जिसमें 10 स्वर्ण पदक शामिल हैं. आठ दिवसीय कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया.


गौरतलब है कि दीपक वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में 2018 में सिल्वर मेडल जीता था. इसके ठीक बाद गोल्ड मेडल भी जीता. वे एशियन चैम्पियनशिप में भी कई बार कमाल दिखा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : Mohit Sharma on Bumrah: मोहित शर्मा ने बुमराह की जमकर की तारीफ, बताया क्यों वे हो सकते हैं अच्छे कप्तान


IND vs ENG: BCCI ने बाहर घूमने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लगाई फटकार? कोविड19 को लेकर दी खास सलाह