सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत को जिमी नीशम ने बताया 2019 विश्व कप का सबसे यादगार पल
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिमी नीशम के लिए 2019 विश्व कप का सबसे यादगार लम्हा सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ जीत रहा. नीशम ने इस बात की जानकारी किंग्स इलेवन पंजाब के ट्विटर हैंडल पर प्रशंसकों के सवालों के जबाव देते हुए दी.
2019 क्रिकेट विश्व कप को खत्म हुए अब लगभग एक साल होने वाला है, लेकिन आज भी इस टूर्नामेंट का नाम सुनते ही सभी की ज़ेहन में इसका फाइनल मुकाबला याद आ जाता है. मेज़बान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में मैच और सुपर ओवर दोनों ड्रॉ रहे थे, जिसके बाद अधिक बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. हम सभी के लिए टूर्नामेंट का यह सबसे यादगार मैच रहा था.
लेकिन न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिमी नीशम के लिए 2019 विश्व कप का सबसे यादगार लम्हा सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ जीत रहा. नीशम ने इस बात की जानकारी किंग्स इलेवन पंजाब के ट्विटर हैंडल पर प्रशंसकों के सवालों के जबाव देते हुए दी. उन्होंने कहा, 'सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद अपनी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना, मेरे लिए 2019 विश्व कप का सबसे यादगार लम्हा रहा.'
गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL 2020 की नीलामी में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. नीशम दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं.
बारिश के कारण दो दिन खेला गया था सेमीफाइनल मुकाबला
विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण दो दिन खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 239 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और भारतीय टीम दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करने उतरी. लेकिन न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे मज़बूत बल्लेबाज़ों से सजी भारतीय टीम महज़ 49.3 ओवरों में 221 रनों पर ढे़र हो गई थी.
ऐसा रहा था भारत के खिलाफ नीशम का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के लिए नीशम ने इस मैच में बल्ले से 12 रन और गेंदबाज़ी में एक विकेट हासिल किया था. भारत के लिए इस मैच में एमएस धोनी ने 50 और रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली थी.