Badminton World Championship: भारत के लिए बड़ा झटका, डिफेंडिंग चैपिंयन पीवी सिंधू चोट के कारण बाहर
PV Sindhu: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने साल 2019 में नोजोमी ओकुहारा को हराकर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम किया था, लेकिन इस बार वह अपने टाइटल को डिफेंड करने नहीं उतरेंगी.

PV Sindhu Badminton World Championships: भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, पीवी सिंधू बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गई है. वह इस बार बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं दिखेंगी. बताया जा रहा है कि वह टखने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगी. भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने साल 2019 में नोजोमी ओकुहारा को हराकर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम किया था, लेकिन इस बार वह अपने खिताब का बचाव करने नहीं उतरेंगी.
बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन हैं पीवी सिंधू
गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू चोट का शिकार हो गई थी. हालांकि, वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही. बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर होने के बाद पीवी सिंधू के पिता पीवी रम्मना ने कहा कि सिंगापुर ओपन और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद शानदार फॉर्म में होने के बावजूद बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर होना निराशाजनक है, लेकिन हालात हमारे नियंत्रण में नहीं है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता गोल्ड
दरअसल, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी के मुकाबले पीवी सिंधू सबसे ज्यादा कामयाब रही है. गौरतलब है कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पीवी सिंधू शानदार फॉर्म में थी. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया, लेकिन अब इस तरह बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर होना बेहद निराशाजनक है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

