आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी. पिछले साल की तरह ही इस बार भी कगीसो रबाडा सुपर ओवर के हीरो रहे. आईपीएल के इतिहास मे अब तक 10 बार ही मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ है. सुपर ओवर में मिली हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. पंजाब ने सुपर ओवर में सबसे कम 2 रन बनाए हैं. पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. वही रबाडा सुपर ओवर में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं.


ऐसा रहा सुपर ओवर


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में आठ-आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में पंजाब ने दिल्ली के सामने तीन रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली ने आसानी से हासिल कर लिया.


IPL 2020: सुपर ओवर में रोमांचक जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, चोटिल हुए अश्विन


सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब की टीम की ओर से केएल राहुल और निकोलस पूरन को ओपनिंग के लिए आए. दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रबाडा पर भरोसा जताया. रबाडा ने पहली गेंद पर जहां दो रन दिए, वहीं दूसरी और तीसरी गेंद पर राहुल और पूरन को आउट कर दिया. इसके बाद दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने आए. इन दोनों ने सिर्फ दो गेंदो में ही अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी.


रबाडा ने बनाया नया रिकॉर्ड


आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ था. सुपर ओवर में रबाडा ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम रन का बचाव किया था. दिल्ली की टीम सुपर ओवर में सिर्फ 10 रन ही बना सकी थी. कगीसो रबाडा ने आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक और रोबिन उथप्पा के सामने सिर्फ सात रन देते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इस बार कगीसो रबाडा सुपर ओवर में सबसे कम देने वाले गेंदबाज बन गए हैं.


सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया, रबाडा और स्टोइनिस रहे जीत के हीरो


जानें कब-कब हुए आईपीएल में सुपर ओवर


2009: केपटाउन में खेले गए मैच में युसूफ पठान की विस्फोटक बल्लेबाजी ने राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया.


2010: धोनी के बिना उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स को किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया. पंजाब ने सुपर ओवर में 10 रनों का पीछा आसानी से किया.


2013: सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 रन से हराया.


2013: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी.


2014: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को मात दी.


2015: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हराया.


2016: मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को मात दी.


2019: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया.


2019: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी.


IPL 2020 SRH vs RCB: ऐसी हो सकती है बैंगलोर और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन