Neeraj Chopra Next Action In Lausanne Diamond League: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो के इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज ने इस बात का खुलासा किया था कि वह ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह पेरिस में अपना बेस्ट नहीं दे सके थे. अब भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि अब वह अगले किस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे. 


बता दें कि नीरज 22 अगस्त से शुरू होने वाली लुसाने डायमंड लीग में दिखाई देंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए नीरज ने कहा, "मैंने आखिरकार लुसाने डायमंड लीग में भाग लेने का फैसला कर लिया है." यह पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर जीतने के बाद नीरज की पहली प्रतियोगिता होगी. 


ओलंपिक में क्यों नहीं जीत सके गोल्ड?


इसी बातचीत के दौरान नीरज ने ओलंपिक में अपने प्रदर्शन पर भी बात की. भारतीय स्टार ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका था, जिसका बाद वह दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. पाकिस्तान के अरशद का 92.97 मीटर का थ्रो ओलंपिक रिकॉर्ड भी बन गया था. 


नीरज ने ओलंपिक प्रदर्शन पर कहा, "ओलंपिक में परफॉर्म करना कभी भी आसान नहीं होता है, खासकर जब आप मेडल डिफेंड कर रहे हों. वहां से (दूसरा थ्रो) मुझे पता था कि मैं ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दूंगा लेकिन किसी वजह से ऐसा करने के काबिल नहीं था क्योंकि मेरी बॉडी ने इजाजत नहीं दी. मुझे खुशी है कि मैंने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता, लेकिन उन चीजों पर काम करूंगा जो अच्छी तरह से ठीक होने के लिए ज़रूरी हैं."


नीरज के 90 मीटर के थ्रो पर होंगी नज़रें


गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने अब तक अपने करियर में 90 मीटर दूर भाला फेंकने का आंकड़ा नहीं छुआ है. नीरज का निजी बेस्ट 89.94 मीटर है. अब लुसाने डायमंड लीग में नीरज 90 मीटर का आंकड़ा छूना चाहेंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: स्कर्ट में ढा रही कहर, 'लेडी बुमराह' ने तूफानी गेंदबाजी से मचाया तहलका; क्या आपने देखा वीडियो