FIFA World Cup 2018: जीत के बावजूद पुर्तगाल के कोच ने कहा- हमें करना होगा खेल में सुधार
मोरक्को के खिलाफ भी स्टार फारवार्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक गोल करने वाले यूरोपीय खिलाड़ी बने.
फीफा वर्ल्ड कप में आज पुर्तगाल ने मोरक्को को 1-0 से हराते हुए अपनी जीत का खाता खोल लिया है. हालांकि इस जीत के बावजूद पुर्तगाल के कोच फर्नाडो सांतोस का मानना है कि टीम के खेल में सुधार की जरूरत है.
अब तक खेले गए दो मुकाबलों में पुर्तगाल ने अफ्रीकी देश मोरक्को को 1-0 से मात दी, जबकि पिछले मुकाबले में उसने स्पेन के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला था. फर्नाडो सांतोस ने मैच के बाद कहा, "इस वर्ल्ड कप में मोरक्को टीम मजबूत है और हमारी टीम भी अच्छी है लेकिन हमें अभी भी सुधार करने की आवश्यकता है. हमने डिफेंस पर अच्छा काम किया लेकिन हमें इससे भी अच्छा करने की जरूरत है. हमें गेंद पर अधिक नियंत्रण बनाना होगा."
मोरक्को के खिलाफ भी स्टार फारवार्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक गोल करने वाले यूरोपीय खिलाड़ी बने. रोनाल्डो ने कहा, "मैं गोल करके खुश हूं लेकिन मैच जीतना हमारी प्राथमिकता है. हमें आगे बढ़ने के लिए हर मैच पर ध्यान केंद्रित करना होगा."
पुर्तगाल अब ग्रुप-बी के अपने अगले मुकाबले में सोमवार को ईरान से भिड़ेगी. ग्रुप स्टेज में पुर्तगाल का आखिरी मुकाबला होगा.