BCCI का नया कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम जारी, शमी बाहर, धोनी-अश्विन की रैंक घटाई
टॉप ग्रेड ग्रानी ए प्लस में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह हैं.
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है. इस बार खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है. सबसे टॉप ग्रेड A+ ग्रेड है लेकिन हैरानी की बात ये है कि विवादों में चल रहे मोहम्मद शमी को नए कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गेंदबाज आर अश्विन को भी टॉप ग्रेड यानी A+ में जगह नहीं दी गई है, उन्हें A+ से A ग्रेड में भेजा गया है.
पत्नी से विवाद में फंसे मोहम्मद शमी को झटका, BCCI ने खत्म किया करार
किस ग्रेड में कौन सा खिलाड़ी? टॉप ग्रेड ग्रानी ए प्लस की बात करें तो इसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह हैं. इसके बाद दूसरी ग्रेड यानी A की बात करें तो इसमें अश्विन, जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी और रिद्धिमान साहा को रखा गया है.
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीनजहां ने उन पर लगाए दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध बनाने के आरोप
इसके बाद तीसरी कैटेगरी की यानी B में केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक को रखा गया है. चौथी कैटेगरी यानी C में केधार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और जयंत यादव का नाम शामिल है.
मोहम्मद शमी ने कहा 'मुझे बदनाम करने की साज़िश', हसीनजहां का फेसबुक अकाउंट हुआ डिलीट
किसे मिलेगा कितना पैसा? A+ कैटेगरी वैले प्लेयर्स को सात करोड़ सालाना, A कैटेगरी वाले प्लेयर को पांच करोड़ सालाना, B कैटेगरी वाले प्लेयर को तीन करोड़ सालाना और C कैटेगरी वाले प्लेयर को एक करोड़ सालाना फीस दी जाएगी.
शमी के समर्थन में आए कोच ने कहा, 'वो बेहद शर्मीला और भीड़ से अलग रहने वाला लड़का है'