रिकी पोंटिंग की ऑल-टाइम इलेवन के कप्तान बने एमएस धोनी
By : एजेंसी | Updated at : 12 May 2017 07:43 PM (IST)
1/6
एबी डिविलियर्स, सुनील नारायण और ब्रैंडन मैकुलम को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है.
2/6
उन्होंने कहा, ‘‘उसका आईपीएल रिकार्ड शानदार है, उसके पास काफी वैरिएशन है और वह विकेट भी झटकता है क्योंकि वह गेंद को उपर डालने से नहीं डरता. वह दोनों तरीकों से गेंद को अच्छी तरह टर्न करता है और वह लंबे समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.’’
3/6
पोंटिंग आईपीएल में खेल चुके हैं और मुंबई इंडियंस के कोच थे. उन्होंने 11 खिलाड़ियों में लेग स्पिनर मिश्रा को शामिल करके हैरान कर दिया. उन्होंने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा,‘‘मैंने इसमें हैरानी भरा चयन किया है और अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया है.’’
4/6
विदेशी खिलाड़ियों में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और डेविड वार्नर के अलावा आलराउंडर ड्वेन ब्रावो और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जगह दी है.
5/6
इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की टीम में अन्य भारतीय विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और अमित मिश्रा शामिल हैं.
6/6
आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी सर्वकालिक आईपीएल एकादश टीम में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया जिसमें सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं.