मोहाली में विराट से बड़ी निकली कैप्टन कूल की पारी!
कप्तान ने ज़िम्मेदारी को अपने कंधों पर उटाते हुए मोहाली वनडे में नंबर चार पर बल्लेबाजी की और साबित किया कि वो नंबर चार के लिए एकदम फिट हैं. नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने एक साल और 13 वनडे बाद टीम इंडिया के लिए अर्धशतक भी लगाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में धोनी ने 80 रन की पारी खेली और इतना ही नहीं विराट के साथ उन्होंने 151 रनों की अहम साझेदारी भी कर डाली जिसने भारतीय टीम की जीत में नींव रखी.
लेकिन इन तमाम रिकॉर्ड्स से ज्यादा बड़ी खुशखबरी ये है कि टीम इंडिया के वनडे कप्तान फॉर्म में लौट आए हैं.
सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद धोनी 9000+ रन के क्लब में शामिल होने वाले देश के 5वें बल्लेबाज़ बने. 9000 वनडे रनों तक पहुंचने के लिए कप्तान धोनी ने 281 मैच खेले.
मोहाली वनडे में धोनी ने वनडे में 9000 रन भी पूरे कर लिए खास बात ये है कि धोनी ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.
सचिन ने 463 वनडे में 195 छक्के लगाए थे लेकिन कप्तान धोनी ने 281वें वनडे में ही सचिन का ये रिकॉर्ड नेस्तनाबूत कर दिया.
पारी में तीसरा छक्का लगाने के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने सचिन तेंडुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी वनडे क्रिकेट में अब भारत के लिए सबसे ज्यादा 196 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस वनडे में सबसे खास रही टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पारी। धोनी ने लंबे अरसे बाद बड़ी पारी खेली और एक पारी में कई रिकॉर्डों को तोड़ डाला.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में कोहली और कप्तान धोनी की दमदार पारियों की मदद से भारतीय टीम ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -