एक्सप्लोरर
Advertisement
INDvsAUS: धोनी ने नहीं मानी कोहली की बात और हार गई टीम इंडिया
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद भी अकसर विराट, धोनी से मैदान पर सलाह-मशविरा करते रहते हैं. लेकिन कल रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में धोनी का एक फैसला इतना गलत साबित हुआ जो कि मैच का टर्निंग पॉइंट भी बन गया.
जी हां, बीती रात डीआरएस का इस्तेमाल करने में माही से ऐसी चूक हो गई जिसका खामियाज़ा टीम इंडिया को मैच गंवाकर उठाना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवे ओवर में कप्तान विराट ने भुवनेश्वर कुमार को गेंद सौंपी. भुवी के ओवर की चौथी गेंद बल्लेबाज़ी कर रहे ऑनरिकेज़ के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली. जिसपर भुवनेश्वर से लेकर कप्तान तक सब खिलाड़ियों ने अपील की. लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया.
इसके तुरंत बाद कप्तान कोहली ने अपने डीआरएस एक्सपर्ट एमएस धोनी की तरफ देखा. लेकिन धोनी ने विराट को डीआरएस लेने से इंकार कर दिया. इस गेंद के बाद विराट कोहली डीआरएस लेना चाहते थे. लेकिन धोनी के इशारे की वजह से उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. लेकिन कुछ देर बाद टीवी रीप्ले में देखने पर गेंद बल्ले का किनारा लेकर जाती हुई दिखी. जिससे ये साफ हो गया कि अगर टीम इंडिया ने डीआरएस लिया होता तो ऑनरिकेज़ आउट होकर वापस पवेलियन लौट जाते.
कल रात टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा सितारा जो रहा वो ऑस्ट्रेलिया के मोएसिज़ ऑनरिकेज़ ही रहे. जिन्होंने 2 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए नाबाद 62 रन बनाए और टीम को जीत भी दिला दी. बीती रात भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में महज़ 118 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये लक्ष्य 15.3 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.Oh...no! That time Virat was right n Dhoni review system was wrong. Shd had been taken the DRS #INDvAUS pic.twitter.com/mZT0SQPDAb
— ANIMESH (@animesh452) October 10, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion