धोनी बोले- राफेल से बढ़ेगी वायुसेना की ताकत, लेकिन सुखोई अब भी है मेरा फेवरेट विमान
महेन्द्र सिंह धोनी, भारतीय सेना में मानद लेफ्टीनेंट हैं और उन्हें सेना से खासा लगाव रहा है. गुरुवार को अंबाला एयरबेस पर हुये एक कार्यक्रम में इन विमानों को वायुसेना में शामिल किया गया.
![धोनी बोले- राफेल से बढ़ेगी वायुसेना की ताकत, लेकिन सुखोई अब भी है मेरा फेवरेट विमान Dhoni said- Air Force's strength will increase with Rafale's inclusion, Sukhoi is still my favorite aircraft धोनी बोले- राफेल से बढ़ेगी वायुसेना की ताकत, लेकिन सुखोई अब भी है मेरा फेवरेट विमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/31120032/dhoni-army-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश की वायुसेना में फ्रांस से खरीदे गये लड़ाकू विमान राफेल को शामिल किया गया है. इसमें पहले फेज में मिले 5 विमान शामिल हैं. राफेल के वायुसेना में शामिल होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने खुशी जाहिर करते हुये ट्वीट किया.
धोनी ने अपने ट्वीट में कहा कि ''वायुसेना में 17 स्क्वाड्रन (गोल्डन एरोज) में राफेल के शामिल होने पर बधाई और आशा करते हैं कि राफेल, मिराज-2000 को भी अपनी सर्विस से पीछे छोड़ देगा. लेकिन सुखोई 30एमकेआई अब भी मेरा फेवरेट विमान है. जवानों को भी अब डॉगफाइट के लिए नया टारगेट मिल गया है.''
Wishing The Glorious 17 Squadron(Golden Arrows) all the very best and for all of us hope the Rafale beats the service record of the Mirage 2000 but Su30MKI remains my fav and the boys get new target to dogfight with and wait for BVR engagement till their upgrade to Super Sukhoi
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) September 10, 2020
इसके साथ ही धोनी ने एक दूसरे ट्वीट में भारतीय पायलटों को अच्छे पाटलट बताते हुए कहा कि दुनिया के बेहतरीन विमान, बेहतरीन पायलटों के हाथ में आ गये हैं. इससे वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा.
गौरतलब है कि गुरुवार को अंबाला एयरबेस पर हुये एक कार्यक्रम में इन विमानों को वायुसेना में शामिल किया गया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस की रक्षा मंत्री भी मौजूद थीं.
महेन्द्र सिंह धोनी, भारतीय सेना में मानद लेफ्टीनेंट हैं और उन्हें सेना से खासा लगाव रहा है. पिछले साल विश्वकप के बाद धोनी कुछ समय सेना के साथ भी रहे थे. फिलहाल वे आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)