Neeraj Chopra: दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा क्या तोड़ पाएंगे रिकॉर्ड? जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव
Diamond league 2023: कतर, दोहा में भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज लीग के पहले चरण में परफॉर्म करेंगे. नीरज इसमें अपना रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे.
Neeraj Chopra In Diamond league 2023: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दोहा, कतर में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. नीरज आज यानी 5 मई को दोहा डायमंड लीग में दिखाई देंगे. लीग का पहला चरण दोहा में खेला जाएगा और इसमें नीरज चोपड़ा परफॉर्म करेंगे. आज नीरच चोपड़ा के सामने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती होगी. उनके नाम 89.94 मीटर का रिकॉर्ड दर्ज है.
कतर स्पोर्ट्स क्लब में हो रहे इवेंट्स में नीरज चोपड़ा के सामने वर्ल्ड चैंपियन पीटर्स, टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जैकब वडलेजच जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी. ऐसे में इन खिलाड़ियों के सामने नीरज का मुकाबला आसान नहीं होगा.
इससे पहले डायमंड में चौथे स्थान पर रहे थे नीरज
नीरज 2018 में पहली बार दोहा डायमंड लीग का हिस्सा बने थे. तब वो 87.73 मीटर के साथ चौथे नंबर पर रहे थे. वहीं इससे पिछले साल वो किन्हीं कराणों के चलते डायमंड लीग का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
क्या तोड़ पाएंगे अपना रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा के नाम 89.94 मीटर का रिकॉर्ड दर्ज है. नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने कहा था कि वह शारीरिक और तकनीकि रूप से बेहतर महसूस कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस लीग में वो 90 मीटर के आंकड़े को छूने का प्रयास करेंगे. नीरज एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी बने थे. इससे एक महीने पहले वह लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय एथिलीट बने थे.
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव?
दोहा डायमंड लीग 2023 का भारत में स्टार स्पोर्ट्स 18 1 और स्टार सपोर्ट्स एचडी 18 1 के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं लीग की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट के ज़रिए की जाएगी. बता दें कि नीरज चोपड़ा इवेंट भारतीय समयनुसार, 5 मई, शुक्रवार को रात 10 बजकर 14 मिनट से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, कैप्शन से जीता दिल