Diamond League 2022: ओलंपिक के बाद डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, फाइनल जीतने वाले बने पहले भारतीय
Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए डायमंड लीग 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है.
Neeraj Chopra Wins Diamond League 2022: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2022 का फाइनल का खिताब भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने फाइनल में 88.44 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंककर यह खिताब अपने नाम किया. यह पहली बार है जब डायमंड लीग का खिताब किसी भारतीय खिलाड़ी के नाम रहा है.
नीरज डायमंड लीग में साल 2017 और 2018 के फाइनल में भी पहुंच थे. वह क्रमश: सातवें औऱ चौथे स्थान पर रहे थे, लेकिन इस बार नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर लिया है.
88.44 मीटर भाला फेंक जीता खिताब
ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग 2022 के फाइनल में नीरज की शुरूआत खराब 2021 में ओलंपिक स्वर्ण, 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत पदक जीता रही. उनका पहला थ्रो फाउल रहा. हालांकि उन्होंने अपने दूसरे थ्रो में ही इतिहास रचते हुए 88.44 मीटर दूर भाला फेंककर सभी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली. उनके इस दूरी को कोई भी खिलाड़ी बीट नहीं कर पाया. नीरज ने इसके बाद अपने तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका.
नीरज के बाद चेक गणराज्य के जैकब वाडलेट 86.94 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे. नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए 2021 में ओलंपिक स्वर्ण, 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत पदक जीता है. उन्होंने कई बार यह बताया था कि उनकी डायमंड लीग जीतना एक सपना था. नीरज ने इस खिताब पर कब्जा कर अपने इस सपने को भी पूरा कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने अपने नाम किया 'स्पेशल रिकार्ड', जानें