Exclusive: अंडर-19 सेमीफाइनल के हीरो यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना के बीच है ये खास कनेक्शन
पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जीत दिलवाने वाले यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना के बीच खास कनेक्शन है.
मंगलवार को आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 172 रनों पर सिमट गई. 173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक और दिव्यांश सक्सेना के नाबाद अर्धशतक की बदौलत फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम ने ये लक्ष्य 35.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया. यशस्वी जायसवाल ने छक्का जड़कर भारत को फाइनल में एंट्री दिलवाई, उन्हें उनकी शानदार बैटिंग के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया.
भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना के बीच एक खास कनेक्शन है. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने एबीपी से खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने एबीपी से खास बातचीत में बताया है कि भारत को आईसीसी अंडर 19 विश्व कप फाइनल का टिकट दिलवाने वाले दोनों खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना मुंबई में दिलीप वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी के स्टूडेंट्स हैं.
दिलीप वेंगसरकर ने दोनों बल्लेबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा दोनों बहुत साल से हमारी एकेडमी में खेल रहे हैं. दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, मझे उम्मीद है भारत आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीतेगा.
यशस्वी जायसवाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और चार छक्के जड़े. वहीं दिव्यांश ने 99 गेंदें खेलकर 59 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: