एक्सप्लोरर
Advertisement
अश्विन-जडेजा से निपटने के लिए खास तैयारी के साथ आए हैं दिमुथ करूणारत्ने
भारत दौरे पर आने के साथ ही श्रीलंकाई बल्लेबज़ों ने हुंकार भरनी शुरू कर दी है. श्रीलंका के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने ने कहा है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वह स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का सामना करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं.
कोलकाता: भारत दौरे पर आने के साथ ही श्रीलंकाई बल्लेबज़ों ने हुंकार भरनी शुरू कर दी है. श्रीलंका के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने ने कहा है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वह स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का सामना करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं.
करूणारत्ने ने भारत के खिलाफ सितंबर में तीन मैचों की श्रृंखला में अपनी टीम के लिये सर्वाधिक 285 रन बनाये थे. इसमें पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बनाये 141 रन शामिल हैं.
करूणारत्ने ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘ मुझे पता है कि जडेजा और अश्विन विकेटों के भूखे होंगे. उन्हें कोई मौका नहीं देना होगा और अपने बेसिक्स पर अडिग रहना होगा.’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैं ढीली गेंदों का इंतजार करूंगा और बेसिक्स पर डटा रहूंगा. यदि इससे काम नहीं बनता है तो मैं कुछ अलग करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करूंगा।’’
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने दूसरे टेस्ट में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 196 रन की पारी खेलने वाले करूणारत्ने ने कहा कि भारत के खिलाफ बनाये 141 रन से उनका आत्मविश्वास बढा.
उन्होंने कहा,‘‘ उस शतक से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. मैं रन बनाने को लेकर लालायित था खासकर अश्विन के खिलाफ. पहले पांच ओवर मैने कोई जोखिम नहीं लिया. यह आसान नहीं था. मैने स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट खेले थे. यह मेरी शैली है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion