विवादित कमेंट पर दिनेश कार्तिक ने मांगी माफी, ऑन एयर कहा 'दोबारा नहीं होगी गलती'
भारत के दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच में अपनी कमेंट्री के दौरान क्रिकेट के बैट की तुलना पड़ोसी की पत्नी से की थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने रविवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे की कमेंट्री के दौरान सेक्सिस्ट कमेंट करने के लिए ऑन एयर माफी मांगी है. कार्तिक ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि ये निश्चित रूप से सही बात नहीं थी और भविष्य में कमेंट्री के दौरान शब्दों के बेहतर इस्तेमाल का आश्वासन भी दिया है. दरअसल दूसरे वनडे के दौरान कार्तिक ने बैट की तुलना पड़ोसी की पत्नी से कर दी थी, जिसके बाद से कार्तिक की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई है. जानकारी के मुताबिक मैच के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि 'ज्यादारतर बल्लेबाजों को अपना बैट पसंद नहीं आता है, बल्कि दूसरे का बैट पसंद होता है, बैट पड़ोसी की पत्नी की तरह होते हैं, जिसे बल्लेबाज ज्यादा पसंद करते हैं'.
वहीं दिनेश ने जहां से ये विवादित टिप्पणी की थी, उसी मंच पर उन्होंने माफी मांगी है. कार्तिक इंग्लैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए स्काई स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे हैं. वहीं कार्तिक ने तीसरे मैच के समय ऑन एयर होकर कहा कि 'मैं पिछले गेम के दौरान कहे गए शब्दों के लिए माफी मांगना चाहता हूं, ये वास्तव में मेरा इरादा नहीं था. मुझे ये सब गलत लगा, मैं सभी से माफी मांगता हूं, ये निश्चित रूप से सही बात नहीं थी'. साथ ही उन्होंने बताया कि 'मुझे अपनी पत्नी और मेरी मां से ऐसा कहने के लिए बहुत झाड़ मिली हैं, मुझे वास्तव में खेद है, ऐसा दोबारा नहीं होना होगा'.
गावस्कर के साथ काम कर खुश हुए कार्तिक
जानकारी के मुताबिक सुनील गावस्कर के साथ कार्तिक केवल दो भारतीय क्रिकेटरों में से एक थे, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मेजबान प्रसारकों की अंग्रेजी कमेंट्री टीम का हिस्सा थे. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने कहा था कि गावस्कर के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और वो अपने कमेंट्री कार्यकाल से सीखना चाहते हैं.
आखिरी बार साल 2019 में खेले थे कार्तिक
कार्तिक आखिरी बार साल 2019 विश्व कप में भारत के लिए खेले थे, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में केकेआर के अभिन्न सदस्य रहे हैं.