दिनेश कार्तिक ने की अजीबोगरीब कमेंट्री, बैट को बताया 'पड़ोसी की बीवी', सोशल मीडिया पर मचा तहलका
दिनेश कार्तिक लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से कमेंट्री करना शुरू किया था.
![दिनेश कार्तिक ने की अजीबोगरीब कमेंट्री, बैट को बताया 'पड़ोसी की बीवी', सोशल मीडिया पर मचा तहलका Dinesh Karthik did a strange commentary told BAT neighbour's wife created panic on social media दिनेश कार्तिक ने की अजीबोगरीब कमेंट्री, बैट को बताया 'पड़ोसी की बीवी', सोशल मीडिया पर मचा तहलका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/04/ca3ca4d656352d98d6af37ea275f4c39_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में अपनी विवादास्पद कमेंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. कार्तिक ने इस मैच में कमेंट्री के दौरान बैट को 'पड़ोसी की बीवी' बताया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. अब तक तमाम लोगों ने दिनेश कार्तिक के इस कमेंट की आलोचना की है. हालांकि विवाद बढ़ता देख कार्तिक ने तीसरे वनडे मुकाबले की कमेंट्री के दौरान इसको लेकर माफी मांगी है.
कार्तिक ने क्या कहा था
दरअसल दिनेश कार्तिक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं. दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि, "ज्यादातर बल्लेबाजों का अपना बैट पसंद नहीं आता और वह दूसरों का बैट पसंद करते हैं. दूसरों के बैट पड़ोसी की बीवी की तरह होते हैं." इस कमेंट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की.
@SkyCricket
— Rachel Romain (@RERomain) July 1, 2021
"Bats are like a neighbour's wife. They always feel better."
WTAF?! 🤬 pic.twitter.com/E8emRa5RUZ
डब्ल्यूटीसी फाइनल से कमेंट्री की दुनिया में की एंट्री
दिनेश कार्तिक ने इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से कमेंट्री की शुरुआत की थी. उनकी कमेंट्री कि कई दिग्गजों ने तारीफ भी की थी. लेकिन हाल कि में उनके इस विवादास्पद कमेंट से फैंस काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे माफी मांगने को कहा था.
2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
दिनेश कार्तिक को विश्व कप 2019 के बाद भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने अपना आखिरी मैच विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. अब तक वे भारत की तरफ से 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 T20 मैच खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)