नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में अपनी विवादास्पद कमेंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. कार्तिक ने इस मैच में कमेंट्री के दौरान बैट को 'पड़ोसी की बीवी' बताया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. अब तक तमाम लोगों ने दिनेश कार्तिक के इस कमेंट की आलोचना की है. हालांकि विवाद बढ़ता देख कार्तिक ने तीसरे वनडे मुकाबले की कमेंट्री के दौरान इसको लेकर माफी मांगी है.


कार्तिक ने क्या कहा था
दरअसल दिनेश कार्तिक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं. दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि, "ज्यादातर बल्लेबाजों का अपना बैट पसंद नहीं आता और वह दूसरों का बैट पसंद करते हैं. दूसरों के बैट पड़ोसी की बीवी की तरह होते हैं." इस कमेंट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की.






डब्ल्यूटीसी फाइनल से कमेंट्री की दुनिया में की एंट्री
दिनेश कार्तिक ने इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से कमेंट्री की शुरुआत की थी. उनकी कमेंट्री कि कई दिग्गजों ने तारीफ भी की थी. लेकिन हाल कि में उनके इस विवादास्पद कमेंट से फैंस काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे माफी मांगने को कहा था.


2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच 
दिनेश कार्तिक को विश्व कप 2019 के बाद भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने अपना आखिरी मैच विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. अब तक वे भारत की तरफ से 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 T20 मैच खेल चुके हैं. 


यह भी पढ़ेंः


दिल्ली में चौंकाने वाला मामला सामने आया, नाबालिग के अपहरण के आरोप में 5 महीने बाद पति गिरफ्तार, जानिए पूरा केस