IPL 11 में KKR का नया कप्तान होगा ये विस्फोटक बल्लेबाज़
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. इसके बाद कार्तिक दिल्ली डेयर डेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात लायंस टीमों के लिए भी खेले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेकेआर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल सीजन-11 में अपना आगाज करेगी. दोनों टीम 8 अप्रैल को शाम 8 बजे एक दूसरे के साथ भिड़ेगी.
आईपीएल में कोलकाता का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है लेकिन फिर भी टीम दो बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है. केकेआर सबसे पहले साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी. वहीं दूसरी बार साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में मात देकर खिताब अपने नाम किया था.
केकेआर की टीम लगभग पूरी तरह से नई है. फ्रेंचाइजी ने जहां कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन नहीं करने का फैसला किया वहीं आईपीएल के हिट बल्लेबाज मनीष पांडे भी टीम में नहीं हैं. ऐसे में केकेआर रॉबिन उथप्पा पर भरोसा कर आईपीएल सीजन-11 की रणभूमी में उतरेगी.
सीजन-11 के लिए हुए ऑक्शन में केकेआर ने दिनेश कार्तिक को 7.40 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा था.
कप्तानी की रेस में अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और क्रिस लिन का भी नाम सामने आ रहा था. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कार्तिक पर अपना भरोसा जताया. उथप्पा केकेआर के लिए सबसे अधिक मैच खेल चुके हैं जबकि कार्तिक केकेआर के साथ पहली बार जुड़े हैं.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि अनुभवी और लंबे समय से केकेआर के लिए खेले रॉबिन उथप्पा के हाथों में अब टीम की कमान दी जाएगी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कार्तिक पर भरोसा जताया.
लेकिन अब समय आ गया है ये बताने का कि आखिर किस पर टीम मैनजेमेंट ने अपना भरोसा जताया है.
इसके साथ ही केकेआर टीम मैनेजमेंट ने रॉबिन उथप्पा को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है.
टीम के सीईओ वैंकी मैसूर ने आज स्टार के शो नाईट क्लब में आकर नए कप्तान के नाम का ऐलान किया. केकेआर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नए सीजन में टीम की अगुवाई करेंगे.
जहां सौरव गांगुली की नज़रें रॉबिन उथप्पा पर थीं, वहीं 10 लाख से ज्यादा लोगों ने केकेआर के पोल के जरिये भी नए कप्तान को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की.
पंजाब, दिल्ली और कई बड़ी टीमों के कप्तान के ऐलान के बाद केकेआर की टीम ने आईपीएल सीज़न 11 के लिए अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -