INDvsBAN: वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी के साथ दिनेश कार्तिक ने रोमांचक फाइनल में भारत को दिलाई जीत
निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. मैच की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही कार्तिक दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
नई दिल्ली: निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. मैच की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही कार्तिक दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
कार्तिक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 362.50 का रहा.
कार्तिक के अलावा भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की पारी बेहद ही अहम रही. रोहित ने टी-20 क्रिकेट में अपना 14वां अर्द्धशतक पूरा करते हुए 56 रनों की पारी खेली. रोहित के अलावा मनीष पांडे ने 27 गेंदों में 28 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 14 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाजी में भारत की ओर से सबसे अधिक युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सीराज की जगह टीम में जगह पाने वाले जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर आखिर में दो विकेट अपने नाम किया.
भारत के लिए विजय शंकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. शंकर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च किए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी चार ओवर में 45 रन दिए और उन्हें भी एक भी सफलता नहीं मिला.
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बाए थे. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक शब्बिर रहमान ने 77 रनों की पारी खेली.