शतरंज ओलंपियाड में इंटरनेट कनेक्शन काटने को लेकर हुआ विवाद, अजीब स्थिति में भारत विजयी, सेमीफाइनल में पहुंचा
शतरंज ओलंपियाड के दौरान इंटरनेट कनेक्शन काटने को लेकर विवाद हो गया. भारत और अर्मेनिआ के बीच हो रहे मुक़ाबले के बीच भारत को विजयी घोषित कर दिया गया.
कोरोनाकाल में खेल की दुनिया मे हर रोज़ कुछ न कुछ अजीब घटनाएं हो रही हैं, जिसका सामना पहली बार खिलाड़ियों को करना पड़ रहा है. शतरंज ओलंपियाड में शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना हुई. जो कि शतरंज का सबसे बड़ा टीम इवेंट है. गेम के दौरान भारत और अर्मेनिआ के खिलाड़ी आमने सामने थे. वहीं जीतने वाली टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका था.
अर्मेनिआ ने इस मुक़ाबले से नाम वापस ले लिया है. भारतीय खिलाड़ी निहाल सरीन के खिलाफ अर्मेनिआ के हेईक एम ने मुक़ाबला हारने के बाद ऐसा किया. इंटरनेट कनेक्शन उनकी तरफ से सही रहने के बावजूद प्लेइंग सर्वर स्लो था और इसलिए उन्हें मैच गंवाना पड़ा.
इसके बाद अर्मेनिआ की टीम के तरफ से अपील भी की गई ताकि मुक़ाबला वापस कराया जाए, लेकिन इस अपील को खारिज किया गया और भारत को विजयी घोषित कर दिया गया.
जब ऐसा हुआ तो भारत की टीम 3.5 -2.5 पॉइंट से आगे चल रही थी. अर्मेनिआ के खिलाड़ी इससे नाराज दिखे और इसको लेकर काफी बहस भी हुई लेकिन शतरंज के अंतरराष्ट्रीय संस्था फिडे ने भारत के पक्ष में राय दी. आपको बता दें कि इस इवेंट में भारतीय टीम में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी खेल रहे हैं.
इसे भी देखें
दिल्ली दंगे की जांच कर रही एसआईटी का नेतृत्व कर रहे सीनियर पुलिस अधिकारी का हुआ तबादला