गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने पैरालम्पिक बैडमिंटन में किया क्वालीफाई
सुहास देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं. अब इस आईएएस अफसर ने पैरालम्पिक में क्वालीफाई कर देश का नाम और भी रौशन किया है.
![गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने पैरालम्पिक बैडमिंटन में किया क्वालीफाई District Officer of Gautam Buddha Nagar qualified in Paralympic badminton ANN गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने पैरालम्पिक बैडमिंटन में किया क्वालीफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/58bf20b741613306ca05b41622c15f87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
District Officer of Gautam Buddha Nagar qualified in Paralympic: आपने यह तो सुना होगा कि नौकरशाह भी ओलंपिक में जाते हैं, लेकिन अलग अलग ज़िम्मेदारियों के साथ. लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई नौकरशाह एथलीट के तौर पर ओलंपिक में जा रहा है. दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास यथिराज ने पैरालम्पिक बैडमिंटन में क्वालीफाइ कर ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है. सुहास यथिराज उत्तर प्रदेश के 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं. उन्होंने पैरालम्पिक के बैडमिंटन स्पर्धा में क्वालीफाई किया है. सुहास गौतम बुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भी हैं.
सुहास देश के पहले ऐसे नौकरशाह हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में देश के लिए पदक लाए थे. सुहास यथिराज 2018 में जकार्ता में एशियाई पैरा गेम्स में ब्रोंज मेडल और 2016 में चीन में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हैं.
सुहास देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं. अब इस आईएएस अफसर ने पैरालम्पिक में क्वालीफाई कर देश का नाम और भी रौशन किया है. फिलहाल सुहास पैरा बैडमिंटन के वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)