मैनचेस्टर: दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. हालांकि, कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने से पहले आईसीसी ने कई नए नियम बनाए थे. इसमें सबसे बड़ा नियम यह था कि अब कोई भी खिलाड़ी मैच में गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. इस नियम को तोड़ने पर एक चेतावनी और दोहराने पर विपक्षी टीम को पांच अतिरिक्त रन देने का आईसीसी ने एलान किया था. मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के डोम सिब्ले गेंद पर लार का इस्तेमाल करते दिखे, जिसके बाद अंपायरों ने गेंद को सैनीटाइज़ किया. हालांकि, सिब्ले ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.


आइये जानें मैनचेस्टर टेस्ट से जुड़ी अब तक की पांच बड़ी बातें


1- मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ही बारिश ने खलल डाली. इस कारण मैच और टॉस में देरी हुई. वहीं बारिश के कारण तीसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका.


2- इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने धमाकेदार 176 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स का यह 10वां शतक था. वहीं डोम सिब्ले ने भी 120 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाज़ों की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 469 रन बनाए.


3- डोम सिब्ले ने चौथे दिन गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल कर आईसीसी का नियम तोड़ा. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 287 रन ही बना सकी. इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्राथवेट ने 75, शामराह ब्रूक्स ने 68 और ऑलराउंडर रोशटन चेज़ ने 51 रनों की उपयोगी पारियां खेली.


4- इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट में वापसी करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए. यह दोनों ही गेंदबाज़ पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. ब्रॉड को एंडरसन की जगह और वोक्स को आर्चर की जगह टीम में शामिल किया गया था.


5- इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 37 रन बनाकर 219 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. बेन स्टोक्स 16 और जो रूट 8 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें-


ENG Vs WI 2nd Test: जानें कैसा रहा चौथे दिन का हाल और पांचवें दिन किसे मिल सकती है जीत


नेशनल हेड कोच पी गोपीचंद बोले- भारत में बैडमिंटन तेजी से उभरता हुआ खेल, भविष्य भी है उज्ज्वल