नई दिल्ली: पार्थिव पटेल का नाम सभी क्रिकेट फैंस ने सुना है. स्कूल के इस लड़के ने 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली. बिना डर के छोटी उम्र से क्रिकेट खेलने वाले पार्थिव एक बेहतरीन खिलाड़ी बने. हालांकि धोनी के डेब्यू और टीम में उनके लगातार प्रदर्शन ने पार्थिव पटेल को टीम से बाहर कर दिया. अब 35 साल का ये खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलता है.
हाल ही में एक चैट के दौरान पार्थिव ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में सिर्फ 9 उंगलियों से मैच खेला है. उन्होंने कहा कि जब वो 6 साल के थे तब उन्होंने अपनी एक उंगली गंवा दी थी. पार्थिव ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा कि जब वो 6 साल के थे तो उनकी एक उंगली कट गई थी जिसके बाद वो सिर्फ 9 उंगलियों के साथ ही रह गए. उन्होंने बताया की 9 उंगलियों के साथ उन्हें खेलने में काफी दिक्कत हुई क्योंकि कटी हुई उंगली विकेटकीपिंग ग्लव्स में नहीं जा पाती थी तो वो दूसरी उंगली के साथ टेप लगा देते थे जिससे ग्लव्स की आखिर की दोनों उंगलियां एक साथ रहे.
पार्थिव ने बताया कि अगर सभी उंगलियों के साथ वो खेलते तो कुछ और ही बात होती लेकिन वो जब भी पीछे मुड़कर देखते हैं तो वो टीम इंडिया के वो सुनहरे दिन याद करते हैं. साल 2002 में डेब्यू करने वाले पार्थिव साल 2003 की टीम में भी शामिल थे. पार्थिव ने अपना आखिरी मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था तो वहीं साल 2016-17 की रणजी ट्रॉफी में गुजरात का नेतृत्व किया था. पार्थिव पटेल उस दौरान कप्तान थे और उन्होंने 143 गेंदों में 90 रन बनाए थे जहां फाइनल के दोनों इनिंग्स में मुंबई के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन रहा था.
पार्थिव पटेल ने हाल ही में खुलासा किया कि स्टीव वॉ के द्वारा डांट खाने के बाद उन्होंने उसका बदला उनके बेटे से लिया. 16 साल पहले साल 2004 में सिडनी टेस्ट के दौरान जब स्टीव वॉ बल्लेबाजी करने आए तो युवा पार्थिव पटेल उनको लगातार स्लेजिंग कर रहे थे. युवा पार्थिव के स्लेजिंग से परेशान होकर वॉ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि ''कुछ सम्मान दिखाओ, जब तुम नैपी में थे, तब मैं पहला टेस्ट मैच खेल रहा था'. इस घटना के 16 साल के बाद पार्थिव ने कहा कि उन्होंने वॉ के बेटे आस्टिन से वैसा ही व्यवहार किया जैसा उनके पिता ने मेरे साथ किया था. शो में पार्थिव ने कहा कि 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका सामना वॉ के बेटे से हुआ तो मैंने उससे कहा, 'जब मैंने टेस्ट डेब्यू किया था तब तुम नैपी में थे' बता दें कि भारत के खिलाफ 2018-19 सीरीज में आस्टिन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी थे.