मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील कर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का ध्यान रखने की बात कही है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सचिन के इस वीडियो की जमकर सराहना कर रहे हैं.


लोग सचिन के इस वीडियो को रिट्वीट और लाइक कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर वीडियो  में लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि कोविड-19 से पीड़ित लोगों को हीन भावना से नहीं देखना चाहिए.





सचिन वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि, ''एक समाज के तौर पर हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम में से जो लोग पॉजिटिव टेस्ट हुए है, उन्हें हमारा स्नेह मिले और हम उन्हें शर्मिंदा महसूस ना कराएं. उनका हम ध्यान रखें. हर सावधानी बरतिए, लेकिन उन्हें अनचाहा महसूस मत होने दीजिए. दूरी बनाए रखनी है लेकिन उन्हें समाज से दूर नहीं करना है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें पर उन्हें समाज से दूर ना करें. कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ इस जंग को हम जीत सकते है, बस एक दूसरे का सहयोग करें''.





बता दें कि सचिन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग के लिए राहत कोष में 50 लाख रुपये की मदद दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और सीएम राहत कोष दोनों में दान दिया है. सचिन की तरफ 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए गए हैं, जबकि 25 लाख रुपये उन्होंने सीएम राहत कोष में दिए गए हैं.


भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 863 हो गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 73 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: विराट कोहली ने कहा- कोरोना वायरस के खिलाफ आसान नहीं है लड़ाई


Coronavirus: बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने 6 महीने का वेतन और पेंशन दान दी