IPL में सबसे अधिक रन, फिर भी विराट क्यों नहीं पहनना चाहते ऑरेंज कैप
बैंगलोर की तरफ से विराट ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. मैच के बाद विराट थोड़े निराश नजर आए और कहा , टॉप के बल्लेबाजों के बीच साझेदारी न हो पाने और लगातार विकेट गिरने के कारण हम ये मैच हार गए.'
नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े में खेले गए कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 214 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए बैंगलोर के लगातार विकेट गिरते रहे जिसके कारण बैंगलोर ये मैच 46 रनों से हार गया. बैंगलोर की तरफ से विराट ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. मैच के बाद विराट थोड़े निराश नजर आए और कहा , टॉप के बल्लेबाजों के बीच साझेदारी न हो पाने और लगातार विकेट गिरने के कारण हम ये मैच हार गए.'
हमारे बल्लेबाजों को साझेदारी की जरूरत: विराट
उन्होंने आगे कहा कि, ' हमने ये मैच आसानी से मुंबई की झोली में डाल दिया. हमें बल्लेबाजों के बीच साझेदारी को सुधारना होगा. जिसमें 40-45 रनों का योगदान नहीं बल्कि 80-85 रनों का योगदान होना चाहिए. लेकिन इस मैच के लिए मुंबई को पूरा क्रेडिट जाता है कि वो हमसे अच्छा खेले.'
विराट कोहली फिल्हाल आईपीएल में ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. तो वहीं इस मैच में विराट ने सुरेश रैना का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया जिनके आईपीएल में सबसे ज्यादा रन थे.
नहीं पहनना चाहता ऑरेंज कैप: विराट
विराट को जब मैच के बाद ऑरेंज कैप दिया गया तो उन्होंने कहा कि, ' मैं फिल्हाल इसे नहीं पहनना चाहता. मुंबई ने निडर होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमने मौंके गंवाए, हमने पूरी कोशिश की लेकिन शुरूआती झटकों के बाद हम और विकेट लेने में नाकामयाब रहे.'
पहली जीत से आत्मविश्वास मिला: रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कि कहा कि मैं अपनी पहली जीत से बेहद खुश हूं. 0 पर 2 विकेट गिरने के बाद हमने मैच को संभाला और अंत तक लेकर गए.
रोहित ने आगे कहा कि, ' उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की और गेंदों को सही एरिया में डाला. शुरूआत के 6 ओवरों में गेंदबाजों के लिए विकटों पर हमेशा कुछ न कुछ होता है. लेकिन मैं जब बल्लेबाजी करने आया तो पिच काफी सॉफ्ट थी जिसके कारण मुझे बल्लेबाजी करने में आसानी हुई और मैंने रन बनाए. हमारे लिए ये मैच एकदम परफेक्ट था.'
रोहित ने आगे कहा कि उन्हें इस मैच में काफी आत्मविश्वास मिला है और वो चाहते हैं कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर मिडिल ऑर्डर को और मजबूत बनाएं.