नई दिल्ली/मुंबई: आईपीएल के नए सत्र सीज़न 11 में कई अहम बदलावों के साथ अब डीआरएस का भी इस्तेमाल किया जाएगा. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ये साफ कर दिया है कि इस सीज़न से आईपीएल में सही-गलत के फैसले के लिए डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली ( डीआरएस ) का इस्तेमाल किया जायेगा जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रयोग हो रही है.
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा,‘‘ काफी समय से इस पर विचार हो रहा था.’’
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 पारी में हर टीम को अंपायर के एक फैसले की समीक्षा का मौका दिया जाता है.
आपको बता दें कि इससे पहले कभी भी आईपीएल के किसी भी सत्र में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
आने वाली 7 अप्रेल से आईपीएल सीज़न 11 की शुरूआत होने जा रही है. जिसका पहला मुकाबला चेन्न्ई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होगा. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल के प्रतिबंध के बाद मैदान पर वापसी कर रही है.
अब IPL में भी इस्तेमाल किया जाएगा डीआरएस
ABP News Bureau
Updated at:
22 Mar 2018 02:00 PM (IST)
आईपीएल के नए सत्र सीज़न 11 में कई अहम बदलावों के साथ अब डीआरएस का भी इस्तेमाल किया जाएगा. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ये साफ कर दिया है कि इस सीज़न से आईपीएल में सही-गलत के फैसले के लिए डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -