नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को तीनों फॉर्मेट में अब नया कप्तान मिलेगा. अफ्रीकी टीम के स्टार खिलाड़ी डु प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले डु प्लेसिस को वनडे टीम की कप्तानी के हटाकर टीम की कमान बोर्ड ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक के हाथों में दे दी थी. डी कॉक को अब वनडे के साथ टेस्ट और ट्वेंटी-ट्वेंटी का कप्तान भी बनाया जा सकता है.


डु प्लेसिस ने कहा, "जब मैंने कप्तानी संभाली थी तब मैंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ टीम का नेतृत्व किया. टीम नई दौर में प्रवेश कर चुकी है. नई लीडरशिप, नए चेहरे, नई चुनौतियां और नई रणनीति. मुझे लगता है कि सभी प्रारुपों से कप्तानी छोड़ना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के हित में होगा."


35 वर्षीय डु प्लेसिस ने कहा कि क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में वह नई पीढ़ी की मदद करेंगे. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था, लेकिन मैं क्विंटन डीकॉक, मार्क और सभी साथियों को पूरी तरह से सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हूं."


वर्ल्ड कप से सवालों के घेरे में थे डु प्लेसिस


डु प्लेसिस की कप्तानी छोड़ने की वजह कहीं ना कहीं बीते साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में टीम का खराब प्रदर्शन है. वर्ल्ड कप के बाद अमला जैसे खिलाड़ी के संन्यास लेने से टीम की मुश्लिकें और बढ़ गई है. हाल ही में अफ्रीका को इंडिया दौरे पर 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई सीरीज में भी डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम को 3-1 से हार हिस्से आई.


ICC टी-20 रैंकिंग: बैट्समैन में केएल राहुल नंबर-2 पर, भारतीय टीम पुराने पायदान पर बरकरार


डु प्लेसिस ने दिसंबर 2012 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए 112 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है. दक्षिण अफ्रीका को अब शुक्रवार से आस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.