दुबई: ऑल टाइम ग्रेट रोजर फेडरर ने शनिवार को यूनान के स्टीफेनोस सिटसिपास को हराकर दुबई टेनिस चैंपियनशिप को अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने करियर का 100वां एकल खिताब जीता. फेडरर ने फाइनल में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. वह जिम्मी कोनर्स के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाले दूसरे पुरूष खिलाड़ी बन गये हैं. कोनर्स ने 109 खिताब जीते थे.


रोजर फेडरर को ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम 16 में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने करियर का 100वां खिताब जीत लिया. उन्होंने सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.


अपनी इस जीत के बाद रोजर फेडरर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों और अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया.





बता दें कि पिछले साल ही रोजर फेडरर ने अपने करियर का छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन और 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर दुनिया के एकमात्र पुरुष खिलाड़ी है. सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकार्ड मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर है. उन्होंने अपने करियर में महिला एकल में 167 खिताब जीते थे.


सरहद मांगे खून, वीरों को ना भूल ! व्यक्ति विशेष में देखिए - विंग कमांडर अभिनंदन