Football Match Cancelled In Kolkata: कोलकाता में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में काफी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. शहर के हालात ठीक नहीं है, जिसके बाद रविवार को होने वाले फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया गया. इन दिनों डूरंड कप 2024 चल रहा है. टूर्नामेंट में 18 अगस्त, रविवार को शाम 7 बजे मोहन बागान सुपर जायंट्स और इमामी ईस्ट बंगाल के बीच मैच खेला जाना था, जिसे रद्द कर दिया गया है. 


शहर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए टू्र्नामेंट के अयोजकों ने यह फैसला लिया. मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया जाएगा. यह ग्रुप-ए का आखिरी मुकाबला था. मुकाबले में फैंस का जमावड़ा लगने की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन शहर के असामान्य हालातों के चलते मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया. 


डूरंड कप के सोशल मीडिया के ज़रिए मैच के रद्द होने की जानकारी साझा की गई. इसके अलावा एक दूसरे अपडेट में बताया गया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले सभी दर्शकों को पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कोलकाता में होने वाले मैचों को जमशेदपुर में शिफ्ट किया जा सकता है. 










दोनों ही टीमों ने जीते पिछले दोनों मैच 


बता दें कि ग्रुप-ए में मौजूद मोहन बागान सुपर जायंट्स और इमामी ईस्ट बंगाल ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप के प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर की पोज़ीशन हासिल की हुई है. मोहन बागान ने पहला मुकाबला डाउनटाउन हीरोज एफसी के खिलाफ जीता था, जबकि उन्हें दूसरी जीत इंडियन एयरफोर्स एफटी के खिलाफ मिली थी. 


वहीं दूसरी तरफ इमामी ईस्ट बंगाल ने अपने पहले मुकाबले में इंडियन एयरफोर्स एफटी को हराया था, जबकि दूसरे मैच में डाउनटाउन हीरोज एफसी को शिकस्त दी थी. 


एशिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट


गौरतलब है कि डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है. इस बार टूर्नामेंट का 133वां एडीशन खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को कुल 6 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में चार टीमों को रखा गया है. 


 


ये भी पढ़ें...


Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं एमएस धोनी के फैन? फुटबॉलर के घर में टंगी जर्सी देख चौंक जाएंगे आप