कोरोना की मार पूरे भारत पर भारी पड़ रही है. इनदिनों खेले जा रहे आईपीएल मैच पल भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दरअसल केकेआर टीम के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होने वाले मैच को रिशेड्यूल किया गया है. पहले ये मैच 3 मई को अहमदाबाद में खेला जाने वाला था. इसकी जानकारी खुद आईपीएल के एक अधिकारी ने दी है. इसी के चलते अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान और सीईओ वेंकी मैसूर को ट्विटर पर धन्यवाद दिया. उन्होंने खिलाड़ियों का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया है. हरभजन ने ट्विटर पर लिखा '#Krrfamily हम सभी को सपोर्ट करने के लिए @ Yorkrk @KKRiders @VenkyMysore आपका धन्यवाद'.



कोविड का शिकार हो रहे खिलाड़ी


इस बार कोविड की दूसरी लहर से आईपीएल भी बच नहीं सका है. कोरोना वायरस के घातक प्रभाव के चलते हर साल आईपीएल में दिखने वाला जोश फीका पड़ गया है. इस बार दिल्ली कैपिटल के हरफनमौला खिलाड़ी एक्सर पटेल भी टूर्नामेंट के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए गए. वहीं अब केकेआर के दो खिलाड़ियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.


बीसीसीआई पर है खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी


देश भर में दूसरी कोविड की लहर के साथ कुछ विदेशी खिलाड़ियों को स्थिति से सावधान रहने की सूचना मिली है. वहीं आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन ने सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आश्वासन दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लीग के अंत में उनकी वापसी को सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के लिए टूर्नामेंट तब तक खत्म नहीं होगा  जब तक कि हर खिलाड़ी सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाता.


इसे भी पढेंः


ऑस्ट्रेलिया में एंट्री पर बैन को लेकर अपने पीएम स्कॉट मॉरिसन पर बरसे माइकल स्लेटर, कहा- How Dare You


IPL 2021: CSK के सीईओ और बॉलिंग कोच कोरोना पॉजिटिव, DDCA ग्राउंडस्टाफ के कुछ सदस्य भी संक्रमित मिले