नई दिल्ली: 2 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत खराब रही है. नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी रॉयल्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.
इसके साथ ही रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम के तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा पीठ में तकलीफ की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से लगभग बाहर हो गए हैं.
दुष्मंता चमीरा पीठ में तकलीफ की वजह से आईपीएल के शुरूआत तीन हफ्ते टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा और फिर आगे के बारे में उन पर फैसला लिया जाएगा. ये खबर राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि टीम ने इस स्टार गेंदबाज़ को अपनी बॉलिंग स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए टीम के साथ जोड़ा था.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से श्रीलंकाई कोच ग्राहम ने कहा, 'उन्हें पीठ में कुछ दिक्कत है. अगर समस्या सुलझी तो वह तीन सप्ताह बाद ही गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं.' हालांकि अगर उनकी चोट तीन हफ्ते बाद भी नहीं सुधरी तो फिर उनके आईपीएल में आगे खेलने और अगले वेस्टइंडीज़ टूर में जाने पर भी संशय बन जाएगा.
यह 26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ 50 लाख की कीमत में राजस्थान के खेमे में शामिल हुआ था. लेकिन अब उनके चोटिल होने से राजस्थान के खेमे में परेशानी देखी जा सकती है.
श्रीलंकाई टीम 6 जून से वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. जहां पर भी इनके खेलने पर संशय बना हुआ है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर, IPL के शुरुआती मैचों से बाहर हुए दुष्मंथा चमीरा
ABP News Bureau
Updated at:
10 Apr 2018 12:45 PM (IST)
2 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत खराब रही है. नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी रॉयल्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -