नई दिल्ली: स्टार भारतीय धाविका दुती चंद ने साल 2018 में 30 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 series) कार खरीदी थी. लेकिन अब पैसों की कमी के कारण वह इसे बेचना चाहती हैं. दरअसल, दुती 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए पैसे एकट्ठे करना चाहती हैं, जिस कारण उन्होंने यह फैसला लिया है.


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण फिलहाल कोई बड़ा खेल इवेंट नहीं हो पा रहा है. इस कारण खिलाड़ियों को स्पॉन्सर भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पैसों की कमी के कारण दुती काफी परेशान हैं. इसलिए अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वह अपनी पसंदीदा कार बेचने को मजबूर हैं.


BMW कार बेचना ही एकमात्र उपाय- चंद


दुती चंद ने कहा कि स्पॉन्सरशिप की कमी और किसी प्रतियोगिता के न होने की वजह से उनके पास पैसे हासिल करने का एकमात्र रास्ता कार बेचना ही है. उन्होंने कहा, "कोरोना महामारी की वजह से सभी प्रतियोगिताएं रद्द हैं. ओलंपिक के लिए स्पॉन्सरशिप भी नहीं है. मैंने अपने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं और पिछले कुछ महीनों में मेरी कमाई नहीं हुई है. इस लिए मेरे पास कार बेचने के सिवाय दूसरा विकल्प नहीं है."


AFI के अंडर ट्रेनिंग नहीं करती हैं दुती चंद


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुती एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के अंडर ट्रेनिंग नहीं करती है. यही कारण है कि उन्हें फेडरेशन से किसी तरह की मदद भी नहीं मिल पा रही है. दरअसल, वह राज्य सरकार के संरक्षण और KIIT यूनिवर्सिटी के स्पॉन्सर पर ट्रेनिंग करती हैं.


पैसे कामाउंगी तो दोबारा खरीद लूंगी कार- दुती


बता दें कि BMW सीरीज़ 3 के रूप में दुती ने अपनी पहली लग्जरी कार खरीदी थी, लेकिन कठिन समय में वह इसे बेचने पर मजबूर हैं. उन्होंने कहा, "मैं इससे परेशान नहीं हूं. मैं अपनी प्रतियोगिताओं के दम पर कार खरीदने में सक्षम हुई थी. मैं दोबारा से प्रतियोगिता में हिस्सा लूंगा, पैसे कमाउंगी और अपने लिए लग्जरी कार खरीदूंगी. फिलहाल मेरा फोकस 2021 ओलंपिक और ट्रेनिंग पर है."


यह भी पढ़ें-


कौन है टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़? जेसन रॉय ने दिया हैरान करने वाला जवाब


पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बोले- कोहली के बराबर पहुंच सकते हैं बाबर आज़म