एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप को लेकर सहवाग ने कहा कुछ ऐसा, यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रियाएं
दिल्ली में गुरुवार आधी रात भुकंप के झटके महसूस किये गये. जिसके बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 'सब हिल गया भाई.'
ई दिल्ली: गुरुवार आधी रात राजधानी में भुकंप के झटके महसूस किये गये जिस पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया. सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा, "सब हिल गया भाई." जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर फॉलोअर्स के कमेंट आना शुरू हो गये. कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि वो ठीक तो है ना? तो वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट पर काफी मजाक भी किया.
एक यूजर ने सहवाग के ट्वीट पर कमेंट किया, कि "हां, सच में एक पल के लिए लगा कि साल 2020 खत्म होते-होते हमें भी अपने साथ लेके जायेगा." वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "दरवाजे, खिड़की सब हिल गये."Sab hil gaya bhai
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 17, 2020
कुछ यूजर ने इस पूरे मामले को राजनीति से जोड़ दिया. एक यूजर ने लिखा, "सरकार हिली क्या?" तो एक और यूजर ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी संसद में तो नहीं हैं ना इस वक्त?"Ha ha sach me ek sec k lie laga ki jaate jate 2020 leke jaayega
— Techiemayank (@Techiemak) December 17, 2020
आपको बता दें, गुरुवार को आये भुकंप के रिक्टर पैमाने के मुताबिक उसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. भुकंप का केंद्र राजस्थान के अलवर के पास जमीन से लगभग पांच किमी की गहराई में नापा गया. भुकंप के झटके इतने तेज महसूस किये गये कि लोग घरों से बाहर निकल आये. वहीं, कही से किसी भी तरह की अनहोनी की खबर सामने नहीं आयी. यह भी पढ़ें. आमिर के संन्यास के बाद पीसीबी पर जमकर बरसे अख्तर, बेहद ही गंभीर आरोप लगाए FIFA Best Player 2020: मेस्सी और रोनाल्डो को लेवांडोवस्की ने पछाड़ा, बने फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरSarkar hili kya???
— Shahid Khan (@ShahidK18627918) December 17, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion