(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉकडाउन के दौरान मैं चीट मील का सेवन ज्यादा कर रहा हूं: हनुमा विहारी
विहारी ने कहा कि लॉकाडाउन के दौरान वो कुछ भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वो पहले के मुकाबले ज्यादा खा रहे हैं. इस दौरान विहारी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में अब शामिल हो पाएंगे.
नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरा देश लॉकडाउन में घिरा हुआ है तो वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने ये माना कि वो अब पहले के मुकाबले घर पर बैठकर लॉकडाउन के दौरान ज्यादा खा रहें हैं. क्रिकेटर ने ये भी कहा कि उनका फेवरेट क्रिकेट सीरीज एशेज 2005 है और वो लगातार यही सीरीज देख रहे हैं.
विहारी ने कहा, '' मुझे घर का खाना बेहद पसंद है और मैं जरूर ये कहूंगा कि मैं फिलहाल खाने में चीट कर रहा हूं. जितना मैं पहले खाता था उससे ज्यादा खा रहा हूं. इसका मतलब ज्यादा कार्ब्स, लेकिन मेरे पास उतना समय है कि मैं वर्कआउट कर ज्यादा कैलरी बर्न कर रहा हूं.''
विहारी ने बताया कि वो फिलहाल खाली बैठे हैं और लगातार एशेज सीरीज देख रहे हैं. ऐसे में उन्हें यही याद नहीं कि उन्होंने कितनी बार ये सीरीज देखी है. मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए आने वाले 3-4 महीने टेस्ट क्रिकेट नहीं है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ ये खिलाड़ी सीरीज खेल सकता है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से अब तक ज्यादातर सीरीज रद्द हो चुके हैं. ऐसे में आने वाले समय में आईपीएल और फिर भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा और अंत में वर्ल्ड टी20 को भी आगे या फिर रद्द किया जा सकता है.