नई दिल्ली: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को खिलाड़ियों को मैचों में स्मार्टवॉच पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले बोर्ड ने खिलाड़ियों को मैदान पर स्मार्टवॉच पहनने की अनुमति दे रखी थी लेकिन अब लाइव स्ट्रीमिंग मैच के दौरान डेटा ट्रॉन्समिशन से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी ने कहा है, "काउंटी के कई सारे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है इसलिए नियमों का सख्त किया जा रहा है.


इसका मतलब है कि स्मार्टवॉच को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाता है, खिलाड़ी, मैच अधिकारी स्मार्टवॉच नहीं पहन सकेंगे, सिर्फ जो मैच टीवी पर नहीं आएंगे उन्हीं मैचों में स्मार्टवॉच को मान्यता दी जाएगी."


स्पिनर मार्क पार्किंसन ने इस बात का खुलासा तब किया था जब उन्हें पता चला कि साल 2019 के काउंटी चैंपियनशिप में उन्हीं के टीममेट स्टीवन क्रॉफ्ट के स्मार्टवॉच पर ये नोटिफिकिशन आया था कि उन्हें इंग्लैंड टीम में शामिल कर लिया गया है.


ज्यादा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होने के कारण ईसीबी ने यह फैसला लिया है. ईसीबी को उम्मीद है कि इस नियम से खिलाड़ियों पर सवाल नहीं उठेंगे. ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, "हमने भ्रष्टाचार रोधी नियमों और पीएमओए की सालाना आधार पर समीक्षा की ताकि वो मौजूदा खतरे में शामिल न रह सकें."


इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मार्टवॉच को काफी सालों से बैन किया गया है. साल 2018 में असद शफिक और हसन अली को एंटी भ्रष्टाचार ऑफिशियल्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में स्मार्टवॉच पहनने से मना कर दिया था.