ईडन गार्डन स्टेडियम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोलकाता पुलिस का साथ देने का एलान किया है. जहां कोलकाता पुलिस ने इस मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से इस बात की परमिशन मांगी है जिससे पुलिस कर्मियों के लिए एक संगीन संगरोध सुविधा स्थापित करने के लिए करने के स्टेडियम के एक हिस्से का इस्तेमाल किया जा सके.
लाल बाजार में आज विशेष आयुक्त जावेद शमीम और कैब के अधिकारियों की बैठक में हुई एक आपात बैठक में निर्णय लिया गया और उसके बाद ईडन गार्डन्स में एक संयुक्त निरीक्षण किया गया. CAB के पदाधिकारियों में, अविषेक डालमिया (अध्यक्ष, CAB) और स्नेहाशीष गांगुली ( सचिव, CAB) निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे.
सुविधाओं को स्थापित करने के लिए पांच गैलरी यानी की ई, एफ, जी और एच ब्लॉक्स के नीचे की जगह का उपयोग किया जाएगा. यदि अधिक स्थान की आवश्यकता होती है, तो ब्लॉक J का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे क्षेत्रों को सुरक्षा उपाय के रूप में अच्छी तरह से अलग किया जाएगा.
ग्राउंड्समैन और अन्य कर्मचारियों को स्टेडियम के अंदर बी, सी, के और एल ब्लॉक में डॉर्मिटरी और अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा.
अब तक 544 कोलकाता पुलिस कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिले हैं. तो वहीं 411 रिक्वर कर चुके हैं. इस बीच 2 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है.