PBL Season 2: उभरते हुए युवा खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
नई दिल्ली: पीबीएल सीजन टू शुरु होने में बस दो हफ्ते बाकी रह गए हैं. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ बड़े नाम ही नहीं है, बल्कि कुछ ऐसे उभरते हुए युवा खिलाड़ी भी हैं जो इस बार टूर्नामेंट में कुछ बड़ा कर सकते हैं.
समीर वर्मा, हैदराबाद हंटर्स
मध्यप्रदेश में जन्मे समीर ने अपने बड़े भाई सौरभ के नक्शे कदम पर चलते हुए बैडमिंटन खेल को चुना. 22 साल के समीर इस खेल में माहिर हैं और उनकी कलाई तेज चलती है. अगर एक बार ये अपना लय पा लें तो इन्हें रोकना आसान नहीं होगा. हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज फाइनल में समीर अपना जौहर दिखा चुके हैं, जहां उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ओ यगंसन को सेमीफाइनल में मात दी थी.
प्रणव जेरी चोपड़ा- सिक्की रेड्डी, बेंगलुरु ब्लास्टर्स
साल 2016 में चोपड़ा और रेड्डी की जोड़ी ने दो खिताब अपने नाम किए, जिसमें ब्राज़ील ग्रांड प्रिक्स और रशियन ओपन ग्रैंड प्रिक्स शामिल है. दोनों की जोड़ी फिर से तैयार और इनसे पीबीएल सीजन टू में काफी उम्मीदें हैं.
सीरील वर्मा, दिल्ली एसर्स
17 साल के सीरील 2016 के जूनियर वर्ड रैंकिंक में पहले नंबर के खिलाड़ी रहे हैं. इनके खेल का अंजादा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोच पी गोपीचंद ने इन्हें ‘नेचुरल टैलेंट विद हिज ऑन स्टाइल’ कहा है. इस बार के सीजन में सीरील से अच्छे खेल की उम्मीद की जा रही है.
सात्विक सैराज, हैदराबाद हंटर्स
हैदराबाद हंटर्स के खिलाड़ी सात्विक सैराज सोलह साल के हैं और डबल्स में माहिर हैं. इस बार सात्विक के पास कुछ बड़ा करने का मौका है क्योंकि इनकी टीम में कई बड़े नाम हैं, जिनमें ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली कैरोलिना मरीन का नाम शामिल है. इतना ही नहीं मशहूर फरनांडो रिवास सात्विक के कोच है. इसलिए 16 साल के इस युवा खिलाड़ी के पास सीखने का अच्छा मौका है.