(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया 14 सदस्यीय टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.
मैनचेस्टर: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. यह सीरीज़ 28 अगस्त से 01 सितंबर के बीच खेली जानी है. इस सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद से यह पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी.
इन तेज गेंदबाज़ों को मिली टीम में जगह
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में डेविड विली को भी शामिल किया गया है. विली ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया था. इस सीरीज़ में विली ने जोरदार प्रदर्शन किया था. विली के अलावा टीम में क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद और टॉम कर्रन को भी जगह मिली है.
इंग्लैंड ने युवा बल्लेबाज़ों पर दिखाया भरोसा
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने युवा बल्लेबाज़ों पर दांव लगाया है. इस सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम में टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जो डेनली और डेविड मलान को शामिल किया गया है. हालांकि, इसके अलावा टीम में इयोन मोर्गेन, जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय के रूप में अनुभवी बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं. स्पिन विभाग में आदिल रशीद और मोईन अली पर भरोसा दिखाया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम- जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, टॉम बैंटन, लुईस ग्रेगरी, इयोन मोर्गेन (कप्तान), मोईन अली, टॉम कर्रन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, और आदिल रशीद.
यह भी पढ़ें-
गांगुली-धोनी और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दीप दास गुप्ता ने कही ये बड़ी बात, जानिए क्या कहा है
IPL 2020: स्पॉन्सर Dream11 में है चीनी कंपनी का निवेश, उठे सवाल