नई दिल्ली: खेल के मैदान में दर्शकों के मनोरंजन के लिए हमेशा कुछ न कुछ रोचक होता है. लेकिन इस बार ऐसा 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में देखने को मिला जहां इंग्लैंड के एक बास्केटबॉल खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कोर्ट पर ही अपने गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. महिला टीम की इस खिलाड़ी के सामने जैसे ही शादी का प्रस्ताव आया महिला ने खुशी खुशी स्वीकार भी कर लिया.
साथी खिलाड़ियों की मदद से किया प्रपोज
जेमेल एंडरसन ने अपने टीम के साथी खिलाड़ियों की मदद से महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी जॉर्जिया जोंस के सामने कोर्ट के बीचों बीच शादी का प्रस्ताव रखा. एक बार तो दर्शक भी इस चीज से हैरान हो गए कि आखिर मैच के बीच ये क्या हो रहा है. लेकिन जब दर्शकों की नजर जेमेल पर पड़ी तब उन्हें पता चला की वो अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए मना रहे हैं.
घुटने पर बैठ कर किया प्रपोज
जेमेल अपने घुटने के बल पर बैठ गए और सगाई की अंगूठी पेश करते हुए जॉर्जिया से पूछा कि क्या वह उससे शादी करना चाहेगी?
जिसके बाद भावुक नजर आ रही 28 वर्षीय जॉर्जिया ने कहा , ‘‘ मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है. उसने मुझसे कहा कि वह बस मेरी एक तस्वीर ले रहा है. मैं हैरान हूं. ’’
27 साल के जेम्स ने कहा , ‘‘ मेरे पास शब्द नहीं है और मुझे पता था कि ऐसा हो रहा है. ’’